आगरा : स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

Jagannath Prasad
1 Min Read
आगरा :  चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

किरावली। परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों—अगनपुरा, मुवारीजपुर, रामपुर, बबरौद और नानऊ मई में उत्साहपूर्वक रैली आयोजित की गई।

रैली में छात्र-छात्राओं ने शिक्षाप्रद नारे लगाते हुए अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया। यह रैली गांव के प्रमुख मार्गों और गलियों से होते हुए पुनः विद्यालयों में समाप्त हुई। इस अवसर पर विद्यालयों में नवप्रवेशी छात्रों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जहाँ शिक्षकों ने उन्हें तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें, ताकि सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करना है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य दिगम्बर सिंह, पूजा वर्मा, मोहम्मद शाकिर, महेश चंद, दिनेश कुमार, ममता ओझा, अमृता सिंह, सरपंच अर्जुन सिंह लोधी, मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह लोधी, प्रधानाचार्य देवीदयाल, रूपा चौधरी, सुमन यादव और निरमा राजपूत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment