मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। बुधवार सुबह अपने स्कूल की बस में सवार होकर स्कूल जा रहे बच्चों पर आयी अनहोनी टल गयी। बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आकर उनकी स्कूली बस क्षतिग्रस्त हो गयी।
बताया जाता है कि किरावली के स्टेशन रोड स्थित केएम पब्लिक स्कूल की बस में सवार लगभग 3 दर्जन बच्चे स्कूल जा रहे थे। रुनकता मार्ग पर तिराहे को पार करने के दौरान फतेहपुर सीकरी की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने बेकाबू होकर बस में टक्कर मार दी। पीछे से आ रहे दूसरे ट्रेलर ने भी इसी घटना की पुनरावृत्ति कर दी। बस में बैठे बच्चों की चीखें निकल गयी। आनन फानन में लोगों ने बस में बैठे बच्चों को बाहर निकाला गया। तीन बच्चों को आंशिक खरोचें आने पर उनको प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया।
घटनास्थल पर चौकी इंचार्ज शिवेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिसबल ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। दोनों ट्रेलरों को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करवा दिया गया। स्कूल प्रबंधन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। घटना के दौरान हाइवे पर यातायात अवरूद्ध होने की स्थिति पैदा हो गयी थी, चौकी इंचार्ज शिवेंद्र सिंह और मोहित शर्मा की सजगता से हालातों पर काबू पा लिया गया।