हॉटकुक्ड मील योजना के अन्तर्गत 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गर्म पका भोजन परोसा जायेगा – जिला कार्यक्रम अधिकारी
आगरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के 3401 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास एवं प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों हेतु हॉटकुक्ड मील योजना का शुभारम्भ किया गया।
जिसके कम में जनपद आगरा में विधायक धर्मपाल सिंह एवं ब्लाक प्रमुख आशीष कुमार द्वारा बाल विकास परियोजना खन्दौली के अन्तर्गत ग्राम भागूपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र भागूपुर का शिलान्यास एवं 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हॉटकुक्ड मील योजना के अन्तर्गत गर्म पका भोजन परोसकर जनपद में योजना का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यकम अधिकारी अधीश मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिले के 2982 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हॉटकुक्ड मील योजना का शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 03 वर्ष से 06 वर्ष के 140276 बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के तहत निर्धारित मैन्यू अनुसार गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। योजना के सफल संचालन की जिम्मेदारी समस्त सी०डी०पी०ओ०, मुख्य सेविका एवं आं०बा० कार्यकत्रियों की होगी। किसी भी प्रकार की शिकायत या त्रुटि मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा भोजन करने वाले बच्चों की संख्या प्रत्येक दिन पोषण ट्रैकर ऐप पर फीड की जायेगी, जिससे सतत निगरानी हो सके। विधायक धर्मपाल द्वारा कहा गया कि यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में सम्मिलित है। जनपद स्तर पर इसे बेहतर कियान्वयन किया जाये। ब्लाक प्रमुख द्वारा यह अपेक्षा की गयी कि बच्चे देश का भविष्य हैं। अतः उनको पौष्टिक भोजन कराये जाने के साथ ही आं०बा० केन्द्रों पर अच्छी शिक्षा उपलब्ध करायी जाये।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, ए०डी०ओ० पंचायत, ग्राम प्रधान, मुख्य सेविका, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र, आं०बा० कार्यकत्री एवं समस्त ग्राम वासी व अन्य उपस्थित रहे।