एक्शन मोड में नगर आयुक्त गाजियाबाद : भू-माफियाओं पर होगी बड़ी कार्यवाही

Kulindar Singh Yadav
5 Min Read

गाजियाबाद | नगर आयुक्त गाजियाबाद का पदभार संभालने के तुरंत बाद से नितिन गौड़ एक्शन मोड में आ गए थे | पहले कुछ सप्ताह में नगर निगम की कार्यशैली और चल रहे प्रोजेक्ट से रूबरू होने के पश्चात अब नगर आयुक्त गाजियाबाद फुल फॉर्म में दिख रहे हैं | बुधवार को नगर आयुक्त ने सर्वप्रथम निगम क्षेत्र में आने वाले सरकारी भूमि का जायजा लिया |

गाजियाबाद क्षेत्र में लगातार निगम का शिकंजा भू माफियाओं पर कसता जा रहा है | शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराने के लिए संबंधित संस्थाएं अपना जोर लगा रही हैं | नगर आयुक्त गाजियाबाद में संपत्ति विभाग के अधिकारियों को नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाली भूमि को चिन्हित कर तारबंदी कराए जाने का निर्देश दिया | नगर आयुक्त ने बताया कि खाली पड़ी भूमि पर शहर के हितों की पूर्ति के लिए आवश्यक प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे |

निगम की आरडब्ल्यूए फेडरेशन के साथ बैठक हुई संपन्न

नगर आयुक्त के निर्देश पर उद्यान प्रभारी डॉ अनुज की अध्यक्षता में गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में गाजियाबाद आरडब्ल्यूए फेडरेशन तथा फ्लैट ओनर फेडरेशन की पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई | बैठक में उपरोक्त संगठनों के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों द्वारा हिस्सा लिया गया और अपने अपने क्षेत्र की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया |

See also  सेवा पखवाड़ा के तहत खेरागढ़ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित

इंदिरापुरम, राज नगर एक्सटेंशन व अन्य ऐसी सोसाइटी जोकि जीडीए को हैंडोवर है उनकी समस्या को भी आरडब्लूए पदाधिकारियों ने गाजियाबाद नगर निगम को अवगत कराया | जिसमें गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जीडीए को पत्राचार करते हुए समस्या का समाधान करने हेतु आश्वस्त किया गया | बैठक के दौरान प्रमुखता से उठाए गए शिकायतों के निस्तारण हेतु नगर आयुक्त द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया |

बैठक में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा समस्त आए हुए आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का पुष्प देकर स्वागत किया गया | नगर आयुक्त महोदय द्वारा आरडब्ल्यूए के संबंध में कहा गया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जाने वाले समस्याओं के समाधान में आरडब्ल्यूए फेडरेशन के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहता है जो सेवा भाव से निगम का सहयोग करते हैं, शहर हित में इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की गाजियाबाद नगर निगम सराहना करता है |

See also  अज्ञात डीसीएम के चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, इलाज के दौरान एक युवक की मौत

एनडीएमसी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी पहुंचे नगर आयुक्त

शहर हित में गाजियाबाद नगर निगम लगातार बेहतर योजनाओं को लाने का प्रयास करता रहता है जिसमें जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त होता है | नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ की कार्यकुशलता के चलते शहर में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए कई योजनाएं धरातल पर सफल हो रही हैं |

गाजियाबाद के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से शहर की ना केवल समस्याओं को निपटाया जा रहा है बल्कि शहर के संसाधनों पर भी नगर आयुक्त की सीधी नजर बनी रहती है इसी को और अधिक बेहतर करने के क्रम में नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा एनडीएमसी की कार्यशैली का जायजा लिया गया | नगर आयुक्त ने वहां की आईटी टीम से शिकायतों के समाधान और निगम के संसाधनों पर नजर बनाए रखने की कार्यशैली पर विस्तृत चर्चा की |

See also  खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ का हुआ समापन, लादूखेड़ा कैपटाउन ने जीता फाइनल

नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि एनडीएमसी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एक ही स्थान पर 17 प्रकार की एप्लीकेशंस की मॉनिटरिंग की जाती है | जिसमें कंप्लेन मैनेजमेंट, डोर टू डोर व्हीकल ट्रैकिंग, फील्ड इंस्पेक्शन, डस्टबिन क्लीयरेंस, गार्बेज बिन क्लीयरेंस, सीसीटीवी सर्वलाइंस जो कि ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम्स इंटीग्रेटेड है | इसी क्रम में स्मार्ट लाइट मैनेजमेंट, स्मार्ट पार्किंग, स्मार्ट एडवरटाइजमेंट, स्मार्ट कम्युनिटी हॉल बुकिंग व अन्य माध्यम से सुविधाएं वहां के नागरिकों को दी जा रही हैं | गाजियाबाद के इंटीग्रिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से भी इसी प्रकार कई समस्याओं का निस्तारण एक ही स्थान पर कराया जा रहा है | किंतु डस्टबिन क्लीयरेंस, स्मार्ट लाइट मैनेजमेंट, स्मार्ट पार्किंग व अन्य कई सुविधाएं जो कि गाजियाबाद वासियों को आई ट्रिपल सी के माध्यम से ही प्राप्त हो जाएंगी |

See also  मथुरा में पति-पत्नी ने जहर खाया, पत्नी की हालत गंभीर, आगरा रेफर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement