शिव शंकर शर्मा
आगरा (फतेहाबाद)। थाना फतेहाबाद के गांव रिहावली मे मंगलवार सुबह खाने के टिफिन चोरी का आरोप लगाने पर दो पक्ष आमने सामने आ गए।दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से सात घायल हो गए।सतीष पुत्र रामसहाय निवासी रिहावली फतेहाबाद के परिवार पर गांव के पडौसी अतमेरसिंह पुत्र रामकिशन के परिजनों ने खाने का टिफिन चोरी करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे। सतीष पक्ष द्वारा विरोध करने पर दोनों पक्षों में गाली गलौज और लाठी डंडे चलने लगे।जिसमें सतीश पक्ष के सतीश, पदमसिंह पुत्रगण रामसहाय, रामसहाय पुत्र रामकिशन तथा अतमेरसिंह पुत्र रामकिशन, गबूआ पत्नी सोनू,करिश्मा पुत्री अतमेरसिंह, मुन्नी देवी पत्नि अतमेरसिंह घायल हो गए।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।इस संबंध में इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह से जानकारी करने पर बताया कि चार लोग दोनों पक्षों से गंभीर रूप से घायल हुए हैं।जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है।शेष तीन लोग पुलिस के सामने नहीं आये हैं।कि वे घायल हुए हैं या नहीं।अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
