आगरा : थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के सौ फुटा रोड स्थित बलदाऊ गार्डन में रविवार को आयोजित ब्राह्मण शंखनाद सम्मेलन में भारी हंगामा हुआ। इस बड़े आयोजन में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं, जब मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री की पत्नी एवं फतेहपुर सीकरी की पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय मंच पर पहुंचीं।
सम्मेलन के दौरान ब्राह्मण समाज के नेता पंडित पवन समाधिया अपने समर्थकों के साथ मंच पर पहुंचे। लेकिन दूसरे गुट के संचालनकर्ता द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में, यह कहा गया कि स्वागत की कड़ी में जिसको बुलाया जाए, वही स्वागत करेगा। इस पर विवाद बढ़ गया और एक गुट के नेताओं ने गलत भाषा का प्रयोग किया, जिसके चलते उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
मुख्य अतिथि सीमा उपाध्याय ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद आयोजन कर्ताओं की ओर से ऐलानबाजी होने लगी। इस दौरान सभी ब्राह्मण बंधु इधर-उधर होने लगे और समाज के लोग वहां से उठकर चले गए। कई कुर्सियां खाली रह गईं।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जो मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ब्राह्मण समाज के लोग सम्मेलन से बाहर चले गए। दोनों गुट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे, लेकिन हंगामे के कारणों की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
इस घटना ने आगरा में ब्राह्मण समाज में आपसी मतभेद और संगठन के अंदर की राजनीति को उजागर किया है।