आगरा: नालों की सफाई अभियान की शुरुआत, दो शिफ्टों में होगी कार्यवाही

Rajesh kumar
3 Min Read

आगरा। वैसे तो पिछले वर्षों की बात करें तो नगर निगम बरसात से ठीक पहले नालों की सफाई का अभियान शुरू करता था जिसके कारण जनता जल भराव की समस्या से बरसातों में जूझती थी। लेकिन इस बार अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में 1 अप्रैल से नालों की सफाई का अभियान शुरू हो गया है। इस बार नालों से निकलने वाली सिल्ट को तुरंत या फिर दूसरे दिन हर हालत में उठाया जाएगा जिसके लिए कर्मचारी दो शिफ्टों में कार्य करेंगे वही नालों की सफाई से आम जनता को इस बार कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव

बरसात के मौसम को लेकर नगर निगम द्वारा अभी से नालों एवं नालियों की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है यह अभियान निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में 1 अप्रैल से शहरभर शुरू हो गया है। संवाददाता से बात करते हुए अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि नालों की सफाई के लिए 26 चैन मशीनों को 4 जोनो में बांट दिया गया है अलावा इसके प्रत्येक जोन को दो ट्रैक्टर एवं लोडर दे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रत्येक एफएसआई को 10-10 कर्मचारी दिए गए हैं जो बड़े नालों को चेन मशीन के द्वारा साफ करेंगे और जो पतली नाली है उनको सफाई मित्रों के द्वारा साफ किया जाएगा। उनका कहना था कि इस बार अभियान के तहत जो नालों से सिर्फ सिल्ट निकलेगी उसको उसी दिन या फिर दूसरे दिन हर हालत में वहां से हटाने के निर्देश दिए गए हैं जिस से कि जनता को कोई परेशानी ना हो।

अब देखना होगा कि 1 अप्रैल से चलने वाले नालों की सफाई के अभियान में कितने नाले तली झाड़ साफ हो पाते हैं फिलहाल अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने नालों की सफाई के कार्य को लेकर स्वयं निरीक्षण करना शुरू कर दिया है जिसका असर शहर भर में नालों की सफाई अभियान पर साफ दिखाई दे रहा है।

Share This Article
Leave a comment