गांव मई में सफाई व्यवस्था राम भरोसे, मुख्य मार्ग पर बह रहा बदबूदार गंदा पानी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

जलभराव में पनप रहे मच्छरों से गांव में संक्रामक रोग फैलने का खतरा

मनीष अग्रवाल

किरावली। गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु शासन से लेकर प्रशासन द्वारा बड़े बड़े दावे किए जाते हैं। बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में गंदगी को दूर कर स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इन प्रयासों पर अधीनस्थ ही पलीता लगाने पर तुले हैं।

उल्लेखनीय है कि ब्लॉक अछनेरा का गांव मई इन दिनों नारकीय हालातों से जूझ रहा है। गांव के मुख्य मार्ग पर भीषण गर्मी में भी गंदा और बदबूदार जलभराव हो रहा है। हालात यह है कि गांव की नालियां पूरी तरह चोक पड़ी है। जलनिकासी के सारे रास्ते अवरूद्ध हो चुके हैं। विषम परिस्थितियों में ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारियों की अनदेखी से गांव में संक्रामक रोग फैलने का खतरा पैदा हो गया है।

See also  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा का होली मिलन 16 मार्च को

बताया जाता है कि गांव की सफाई व्यवस्था रामभरोसे हो चुकी है। गांव में तैनात सफाईकर्मी अपनी मनमानी पर उतारू है। मनमर्जी से गांव की सफाई की जाती है। जिसका खामियाजा पूरे गांव को भुगतना पड़ रहा है। गांव के जिस मुख्य मार्ग पर जलभराव हो रहा है, वह मार्ग कई गांवों का प्रमुख संपर्क मार्ग है। हजारों ग्रामीणों का यहां से आवागमन होता है। स्कूली बच्चों से लेकर अन्य राहगीर जलभराव की चपेट में आ जाते हैं। इस मामले में ग्राम प्रधान परशुराम द्वारा अपनी बेबसी जाहिर करते हुए बताया गया कि ब्लॉक अधिकारियों को इस ज्वलंत समस्या से अवगत कराया गया है। ब्लॉक अधिकारियों के अनुसार सफाईकर्मी की चुनाव ड्यूटी लगी है।

See also  फतेहपुर सीकरी लोकसभा में राम और राज में दिख रही कड़ी टक्कर, 12 वें राउंड की मतगणना पूरी

इनका कहना है

मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित कर सफाई व्यवस्था सुचारू कराई जाएगी।
सुरेंद्र सिंह,बीडीओ अछनेरा

See also  मंत्री ने सपा नेता मौर्य की तुलना रावण से की
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment