यूपी विधान परिषद में सीएम योगी: दलित महापुरुषों का सम्मान, विरासत विकास और विपक्ष पर तीखा प्रहार

Dharmender Singh Malik
7 Min Read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये दल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और अन्य दलित-पिछड़े महापुरुषों को कभी सम्मान नहीं दे पाए। डबल इंजन की भाजपा सरकार ने अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर और पंच तीर्थों के निर्माण जैसी कई ऐतिहासिक पहल की हैं। भाजपा सरकार प्रदेश द्वारा हर जनपद में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए बनने वाले सभी छात्रावासों का नाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।

  • लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर महिलाओं के लिए सात छात्रावास

  • अटल जी की स्मृति में प्रदेश के हर नगर निकाय में एक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा

  • समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक स्थलों पर कब्जा करवा रही थी, हमने उन्हें विरासत के रूप में विकसित किया

  • महर्षि वाल्मीकि की साधना स्थली ‘लालपुर’ को विकसित करने का कार्य समाजवादी पार्टी ने रोका था

  • भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर मिर्जापुर और सोनभद्र में बनेगा म्यूजियम

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में पंच तीर्थों का निर्माण कराया और लखनऊ में अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कर रही है। इस केंद्र के माध्यम से दलित छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सावित्रीबाई फुले के नाम पर छात्रावास बनवाया गया है। कन्नौज के मेडिकल कॉलेज का नाम समाजवादी सरकार ने हटाया था, जिसे भाजपा सरकार ने फिर से बाबा साहब अंबेडकर के नाम से स्थापित किया।

See also  राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को किया नमन

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में निषादराज श्रृंगवेरपुर में भव्य कॉरिडोर बनाया गया है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी ने किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इस ऐतिहासिक स्थल पर कब्जा करवा रही थी, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे विरासत के रूप में विकसित किया।

महर्षि वाल्मीकि की साधना स्थली का काम सपा ने रोका था

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने महाराज सुहेलदेव के विजय स्मारक के निर्माण में बाधा डाली थी, लेकिन भाजपा सरकार ने बहराइच और श्रावस्ती में भव्य स्मारक का निर्माण पूरा किया। वाराणसी में संत रविदास की जन्मस्थली को भी भव्य रूप दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने संत रविदास के जन्मस्थल पर विकास कार्य रोकने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा सरकार ने वहां भव्य प्रतिमा स्थापित कर कॉरिडोर का निर्माण करवाया।

उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की साधना स्थली ‘लालपुर’ को विकसित करने का कार्य समाजवादी पार्टी ने रोका, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया। इसी तरह, राजापुर में गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली के विकास को भी समाजवादी पार्टी ने अवरुद्ध किया, लेकिन भाजपा सरकार ने वहां व्यापक विकास कार्य किए हैं।

See also  नहर में कूद रही युवती को बचाने के बाद चला हाई वोल्टेज ड्रामा

भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर मिर्जापुर और सोनभद्र में म्यूजियम

सीएम योगी ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर महिलाओं के लिए सात छात्रावासों की सुविधा देने की योजना बनाई गई है। सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हर जिले में 100 एकड़ क्षेत्रफल में एम्प्लॉयमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया है। इसी तरह भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बलरामपुर के इमलिया कोडर में जनजातीय म्यूजियम का निर्माण पहले ही किया जा चुका है, और अब मिर्जापुर और सोनभद्र में भी ऐसे ही म्यूजियम बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हर नगर निकाय में एक डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी।

भाजपा सरकार ने 56 लाख से अधिक मकान बनाए

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने गरीबों के घर तक नहीं बनने दिए। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने 56 लाख से अधिक मकानों का निर्माण किया है, जबकि समाजवादी पार्टी के शासन में यह संख्या नगण्य थी।

दुनिया को लम्बे समय तक आकर्षित करेगा महाकुम्भ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ यूनिक इवेंट बनकर दुनिया को लंबे समय तक अपनी ओर आकर्षित करता रहेगा। सपा पर तंज कसते हुए कहा कि महाकुम्भ में प्रदूषण की बात करने वाले वही लोग हैं, जो अपने समय में कुछ कर नहीं पाए। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ ने नया हिंदू विमर्श पैदा किया है। महाकुम्भ ने सामाजिक अनुशासन प्रस्तुत किया और दुनिया यह जान ले कि समस्त हिंदू समाज एक है।

See also  दुल्हन ने मांगे दहेज में दो लाख रुपये, दूल्हें का परिवार पहुंचा पुलिस थाने

सपा ने 20 करोड़ बांटने में 15 करोड़ खर्च किए

सीएम योगी ने कहा कि महाकुम्भ ने यूपी की अर्थव्यवस्था को बदल दिया है। यह विरासत और विकास का संगम था। रोजगार के मुद्दे पर सपा को दिखाया आईना दिखाते हुए कहा कि 20 करोड़ बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार ने समारोह के आयोजन में ही 15 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे।

दूध पीकर गौवंश छोड़ देते हैं, हमें कोसते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्यान्न उत्पादन और सब्जी उत्पादन में यूपी नंबर वन है। विपक्ष की हालत यह है कि दूध पीकर गोवंश को सड़क पर छोड़ देते हैं और फिर इसके लिए सरकार को कोसते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। रोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है।

हर ग्राम पंचायत में उत्सव भवन बनेगा

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक स्मार्ट सिटी रखने वाला राज्य बन गया है। सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत में उत्सव भवन का निर्माण कराया जाएगा। सरकार प्रदेश में आस्था और अर्थव्यवस्था के समावेशी विकास को लेकर कार्य कर रही है।

See also  Firozabad News : चाकू से गोदकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की निर्मम हत्या, बच्चों को पढ़ा कर लौट रही थी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment