Agra : एस. एन. में कैंसर को लेकर हुआ सीएमई का आयोजन

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

राजेश कुमार

आगरा। शनिवार को रेडियोथेरेपी विभाग सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज, में मॉलिक्यूलर ऑनकोलॉजी पर एक CME का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने की। उन्होंने कैंसर जागरूकता के कार्यक्रम के साथ साथ कैंसर की डायग्नोसिस एवं इलाज के लिए उपलब्ध नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी समय समय पर सेमिनार एवं गोष्ठी कराने पर भी ज़ोर दिया।

कार्यक्रम संयोजक एवं रेडियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि गुप्ता ने कैंसर की उत्पत्ति विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि अगर हम कैंसर का सटीक उपचार करना चाहते हैं तो कैंसर के बिहेवियर को समझना ज़रूरी है। एक ही तरह का कैंसर अलग अलग इंसानों में अलग तरीक़े से बिहेव कर सकता है। इसलिए कैंसर के मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर को जानना ज़रूरी है।

See also  टीम को देख झोलाछाप ने लगायी दौड़, स्वास्थ्य विभाग और झोलाछापों में चली लुकाछिपी

हिमालयन कैंसर इंस्टिट्यूट , देहरादून के रेडिथेरेपी विभाअध्यक्ष डॉ. मीनू गुप्ता ने ब्रेस्ट कैंसर एवं लंग कैंसर के जेनेटिक स्ट्रक्चर पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि बायोप्सी से ही हम कैंसर के जेनेटिक स्ट्रक्चर के बारे में जान सकते हैं। कैंसर करने वाली जींस की पहचान करने के बाद हम उस जींस को टारगेट करने वाली ड्रग्स उसे कर सकते हैं । जिससे कैंसर का सटीक इलाज बिना सिस्टमेटिक साइड इफ़ेक्ट्स के किया जा सकता है।

जे. कि. कैंसर इंस्टिट्यूट , कानपुर से आए मेजर डॉ बेग ने ब्राइन कैंसर की जेनेटिक्स के पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि अब ब्रेन कैंसर का इलाज पूरी तरह से उसकी मॉलिक्यूलर सबटाईप्स के अनुसार होता है। अब oncodx टाइपिंग से हम पहले से पता लगा सकते हैं की ये कैंसर कितना ख़तरनाक हो सकता है या इसके दोबारा होने है कितनी संभावना है। इसके द्वारा यह भी पता लगाया जा सकता है की किन मरीज़ों को कीमोथेरेपी की अवश्कता है। उन्होंने कैंसर किस प्रकार अपनी ब्लड सप्लाई बनाता है उसको अपने व्याखयान में बताया ।

See also  स्वास्तिक ने रचाई मेहंदी भाेले के नाम की, शिव−पार्वती के विवाह के गूंजे गीत

कार्यक्रम के अंत में पी जी छात्रों के लिए एक क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. ऐशना, डॉ. रेखा, डॉ. आयुष की टीम विजयी रहीं।

कार्यक्रम में डॉ. अनुज त्यागी, डॉ. गरिमा डूंडी, डॉ तबस्सुम, डॉ पूजा अग्रवाल, डॉ. दीपा, डॉ. अरुण यादव , डॉ. रूपाली , डॉ. वरुण अग्रवाल , डॉ. प्रीति भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में डॉ. अपराजिता, डॉ. नेहा आज़ाद , डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. कामना, डॉ. प्रशांत सिंह , डॉ. पल्लवी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट्स भी दिये गये ।

See also  नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधानाचार्यों का प्रशिक्षण
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment