आगरा: आगरा में स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। कलेक्ट्रेट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा ने आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) को सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के तहत 400 ट्री गार्ड प्रदान किए हैं। इस उपहार के माध्यम से एसबीआई ने “क्लीन आगरा, ग्रीन आगरा” मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।
ये 400 ट्री गार्ड आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुणमोली और एडीए की वित्त नियंत्रक श्रीमती रीता सचान को सौंपे गए। इन ट्री गार्ड का उपयोग नगर में किए गए वृक्षारोपण के तहत रोपे गए पौधों की सुरक्षा के लिए किया जाएगा। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि रोपे गए पौधे बेहतर तरीके से बढ़ें और पर्यावरणीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साबित हों।
वृक्षारोपण के बाद पौधों की सुरक्षा एडीए के लिए हमेशा एक चुनौती रही है। एसबीआई कलेक्ट्रेट शाखा द्वारा 400 ट्री गार्ड प्रदान किए जाने से अब इन पौधों को अच्छी सुरक्षा मिलेगी, जिससे “स्वच्छ एवं हरित आगरा” की मुहिम को और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक श्रीमती रीता सचान ने इस पहल की सराहना की और एसबीआई तथा कलेक्ट्रेट शाखा प्रबंधक का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक (ऋण) हितेश जैन, शाखा प्रबंधक अभय दास, प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह और धीरज वर्मा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।