अकोला में सांसद खेलकूद स्पर्धा का रंगारंग आयोजन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

सांसद और कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में आयोजित हुई स्पर्धा

आगरा (किरावली)। फतेहपुर सीकरी के लोकसभा क्षेत्र सांसद राजकुमार चाहर की अगुवाई में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा की श्रृंखला में शनिवार को आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की स्पर्धा अकोला के स्टेडियम में आयोजित हुई। स्पर्धा का शुभारंभ सांसद और कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शहीद सतीश चाहर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन कर किया।

इस दौरान स्टेडियम प्रांगण में सामूहिक वॉकाथन किया गया। समस्त खिलाड़ी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उनको खेलने हेतु हरी झंडी दिखायी गयी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुंचे विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया।

See also  राजस्थान: थानाप्रभारी पर लगा रेप का गंभीर आरोप

WhatsApp Image 2023 02 04 at 20.07.38 अकोला में सांसद खेलकूद स्पर्धा का रंगारंग आयोजन

प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची में 100 मीटर दौड़ में शिवकुमार और खुशबू, 1500 मीटर में देव कुमार निषाद और सीमा, 400 मीटर में नीरज और सीमा, शॉटपुट में देवांश और देवांशी, लंबी कूद में कुशल सिंह रावत और खुशबू वर्मा प्रथम रहे। बॉलीबॉल में अकोला और कबड्डी में केएसआई कॉलेज ने बाजी मारी। स्पर्धा के रेफरी वीरेंद्र तोमर, डॉ विनीत चौहान, डॉ योगेश चाहर, आकाश सूर्यवंशी, लक्ष्मन सिंह, सुभाष, महेंद्र सिंह, श्याम सिंह, हरिपाल चाहर, वंदना दीक्षित, रतन सिंह भदौरिया ने निभाई। सांसद ने इस दौरान घोषणा की, एकलव्य स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले के दौरान अपने पिताजी दीवान सिंह की स्मृति में लंबी कूद प्रतियोगिता अलग से करायी जाएगी। विजेताओं को 21 हजार, 11 हजार और 7100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

See also  जीडीए बैच के प्रशिक्षण समापन पर बांटे प्रमाण पत्र

स्पर्धा में रहे मौजूद
मंडलायुक्त अमित गुप्ता, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, प्रशांत पौनिया, ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान, उत्तम सिंह, ममता दिवाकर, अभिनव मौर्या, नेत्रपाल सिंह, अनिल सिकरवार, सोनू दिवाकर, कोमल सिंह, श्रीकांत त्यागी, वीरपाल सिंह, अभिषेक चाहर प्रधान, डॉ गंभीर सिंह, हिम्मत सिंह, जीतू चौधरी, अशोक चाहर, अजय चाहर, मलखान भगत, वीनेश मित्तल आदि थे।

See also  बांट कर खाएंगे तभी जीवन काे सही दिशा दे पाएंगेः आनंद पुरुषार्थी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.