आगरा। ताज महोत्सव की तैयारियों की धीमी गति से खफा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को अधिकारियों के पेंच कसे। उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि अभी तक न तो कलाकारों की सूची बन पाई है और न ही प्रचार-प्रसार के लिए एजेंसी का चयन किया जा सका है।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में ताज महोत्सव की तैयारियों को लेकर गंभीर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से ताज महोत्सव के आयोजन से संबंधित सभी कार्यों की त्वरित गति से सम्पन्न करने के लिए निर्देश दिए।
निविदा जारी करने में देरी, एजेंसी चयन में हुई लापरवाही
बैठक में ताज महोत्सव के प्रचार-प्रसार एवं डिजाइन-प्रिंटिंग हेतु एजेंसी के चयन के लिए निविदा जारी न किए जाने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द से जल्द निविदा जारी करने के निर्देश दिए और 15 जनवरी तक सभी प्रोजेक्ट्स के लिए एजेंसी फाइनल करने की बात कही।
थीम पर उठे सवाल, आम जनमानस से फिर मांगे गए सुझाव
ताज महोत्सव की इस साल की थीम पर भी चर्चा की गई। नगर निगम द्वारा आम जनता से थीम निर्धारित करने के लिए सुझाव मांगे गए थे, लेकिन प्राप्त हुए सुझावों में कोई भी थीम संतोषजनक नहीं रही। इसके बाद मंडलायुक्त ने तीन दिन का अतिरिक्त समय देते हुए आम जनमानस से फिर से सुझाव मांगने के निर्देश दिए।
कलाकारों का चयन शीघ्र, इवेंट्स की सूची पर जोर
मंडलायुक्त ने पिछले 4 और 5 जनवरी को हुए कलाकारों के ऑडिशन से सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का शीघ्र चयन करने के निर्देश दिए। इन कलाकारों को ताज महोत्सव के विभिन्न स्थानों पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा ताज महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी इवेंट्स और कार्यक्रमों की सूची तैयार न होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे समिति के माध्यम से इवेंट और सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित सभी समितियों से बैठक कर जल्द से जल्द कार्यवाही करें।
स्टालों का आवंटन, और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता
बैठक में शिल्पग्राम में स्टाल आवंटन की समीक्षा भी की गई। इस दौरान अवगत कराया गया कि 39 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन स्टालों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। मंडलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, सरस आदि विभागों से समन्वय कर ज्यादा से ज्यादा स्टाल लगवाए जाएं, और प्रदेश के सभी जिलों से ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) की स्टालें भी लगवाई जाएं।
ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था पर ध्यान
ताज महोत्सव के आयोजन की बेहतर सुविधा के लिए मंडलायुक्त ने ऑनलाइन टिकट बिक्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके तहत क्यूआर कोड, माय सिटी एप और बुक माय शो के माध्यम से टिकट की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा, कलाकृति में बड़े इवेंट शो करवाने का भी विचार किया गया और पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन करने के निर्देश दिए गए।
आय-व्यय का समीक्षा और स्पॉन्सरशिप
मंडलायुक्त ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को आय-व्यय की समीक्षा करने और स्पॉन्सरशिप के माध्यम से अधिक से अधिक धनराशि जुटाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित लोग
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मौली, नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल, सीडीओ प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार, राजकीय उद्यान अधीक्षक रजनीश पाण्डेय, गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा आदि लोग उपस्थित थे।
ताज महोत्सव की तैयारियों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश देने वाली मंडलायुक्त की ये बैठक एक संकेत है कि ताज महोत्सव का आयोजन पहले से बेहतर और स्मरणीय तरीके से किया जाएगा।