विपक्षियों के इशारे पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
आगरा (किरावली) । थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव कीठम निवासी पूर्व सैनिक रामनरेश ने पुलिस प्रशासन पर विपक्षियों के इशारे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि रामनरेश के खिलाफ हल्का लेखपाल द्वारा विगत में सरकारी नाली पर अवैध कब्जा करने के कथित प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम किरावली को ज्ञापन देकर रामनरेश के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को वापिस लेने और मौके पर जांच करवाने की मांग की थी। एसडीएम के आश्वासन के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। रामनरेश ने बताया कि उसके परिजनों द्वारा समाधान दिवस में शिकायत दी गई थी।
उक्त शिकायत में गाटा संख्या 515 और 518 के खातेदारों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसको अपने खेत में मिलाने और पक्का मकान बनाने का उल्लेख किया गया था। अधिकारियों से उक्त सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की गई थी। अधिकारियों द्वारा शिकायत का संज्ञान लेकर अवैध कब्जा हटाने की जरूरत नहीं समझी गई।
इधर दबंग अवैध कब्जा धारकों के इशारे पर उसको प्रताड़ित करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। जिस कथित नाली पर अवैध कब्जा करने के प्रकरण में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, उसकी नाप भी हो चुकी है। वर्तमान में उस पर कोई अवैध कब्जा नहीं है। इसके बावजूद थाना पुलिस आए दिन घर पर दबिश देकर परिजनों पर दवाब बना रही है।
इस मामले में पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रामनरेश के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई हो रही है। तहसील प्रशासन द्वारा दबंग भूमाफियाओं का अवैध कब्जा हटाने में रुचि नहीं दिखाई जा रही, जबकि उन्हीं भूमाफियाओं के इशारे पर मनमाफिक कार्रवाई हो रही है। अगर शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मामले में एसडीएम से फोन पर संपर्क करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।