सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश: झांसी जनपद की नगर पंचायत मोंठ में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। नगर पंचायत में बिना बोर्ड बैठक कराए फर्जी प्रस्तावों के आधार पर कार्य योजनाएं तैयार करने और टेंडर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में सभासदों ने जिलाधिकारी झांसी को शिकायती पत्र सौंपकर जांच की मांग की है।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत अधिनियम एवं शासनादेशों के अनुसार किसी भी विकास कार्य योजना को लागू करने से पहले बोर्ड बैठक बुलाकर प्रस्ताव पारित करना अनिवार्य है, लेकिन मोंठ नगर पंचायत में इस प्रक्रिया का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। आरोप है कि न तो किसी बैठक की सूचना दी जाती है और न ही सभासदों की सहमति ली जाती है, इसके बावजूद कागजों में फर्जी प्रस्ताव दर्शाकर कार्य योजनाएं बनाई जा रही हैं।
सभासदों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो इससे न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका है, बल्कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा। शिकायत में यह भी मांग की गई है कि जिन प्रस्तावों पर बोर्ड की स्वीकृति नहीं है, उन्हें तत्काल निरस्त किया जाए तथा दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी विभागीय व विधिक कार्रवाई की जाए।
सभासदों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर पंचायत मोंठ में अब तक कराए गए सभी कार्यों और प्रस्तावों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और भविष्य में सभी कार्य केवल विधिवत बोर्ड बैठक के माध्यम से पारदर्शी ढंग से कराए जाएं। इस ज्ञापन में पार्षद दयाल गिरी, धर्मेंद्र वर्मा , नीलेश कुमार , आकाश सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सोनी, राजेश कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
