आगरा: आगरा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने आज अपने संरक्षक एवं पूर्व चुनाव अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू चिरागुद्दीन कुरैशी एडवोकेट के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं और संगठन के लिए उनके संघर्षों और कार्यों को याद किया गया, और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
‘जिंदादिल और गरीबों के मददगार अधिवक्ता’
शोक सभा में संगठन के सभी सदस्यों और अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर चिरागुद्दीन कुरैशी के संस्मरणों को याद किया. कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत और महासचिव लोकेंद्र शर्मा ने कहा कि, “एडवोकेट चिरागुद्दीन कुरैशी एक जिंदादिल अधिवक्ता थे और हमेशा गरीबों की मदद करने के लिए तत्पर रहते थे.”
उपाध्यक्ष बलवीर सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि, “उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा और वह हमेशा अधिवक्ताओं के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे.”
इस अवसर पर एडवोकेट अमीर अहमद, अशफाक बेग, दाऊद भाई, वेद प्रकाश गुप्ता, श्री कृष्णा शुक्ला, हेमेंद्र कुलश्रेष्ठ, रविकांत गुप्ता, अनुज दीक्षित, उत्कर्ष, शिवम गुप्ता सहित कई अन्य अधिवक्ता और सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.