आगरा। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष बशीर उल हक (रॉकी) के नेतृत्व में कंपनी गार्डन, सदर आगरा कैंट में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि राजीव गांधी जी एक युगदृष्टा नेता थे, जिन्होंने भारत को आधुनिकता की ओर अग्रसर किया। उनका सपना था एक ऐसा भारत, जहां हर नागरिक को सम्मान मिले, सद्भावना कायम रहे और लोकतंत्र व संविधान की नींव और मजबूत हो।
कार्यक्रम में राजीव गांधी जी को नमन करते हुए वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर शाहिद खान, गौरव पत्र, अनीश खान, रणजीत सिंह, मोहम्मद हनीफ, बबलू, जेकब लाल, आदिल कुरैशी और अजीत कुमार सिंह सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।