शाहरुख खान
आगरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बांदा में तोड़ी गई मस्जिद के विरोध में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बांदा में शरारती तत्वों द्वारा मस्जिद में तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग में प्रदेश के सभी मुख्यालय पर जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपने का अभियान चलाया है। इसी कड़ी में आगरा जिला की अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष मोहसिन का जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ज्ञापन के दौरान बुरान, समझी बासित अली, ताहिर हुसैन, अदनान कुरेशी, फहीम कुरैशी, समीर कुरेशी, मुस्तकीम आदि-आदि लोग मौजूद रहे।