झाँसी में कांग्रेस का ‘संगठन सृजन अभियान’ शुरू: बूथ स्तर तक मज़बूती पर ज़ोर

Faizan Khan
Faizan Khan - Journalist
5 Min Read
झाँसी में कांग्रेस का 'संगठन सृजन अभियान' शुरू: बूथ स्तर तक मज़बूती पर ज़ोर

झाँसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: कांग्रेस पार्टी ने झाँसी में अपने ‘संगठन सृजन अभियान’ को गति देते हुए एक बड़ी बैठक का आयोजन किया. शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुई इस बैठक में बुन्देलखण्ड जोन प्रभारी और पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी तथा प्रभारी अखिलेश गुरुदेव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए.

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि और संगठन की समीक्षा

बैठक की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई. बुन्देलखण्ड जोन प्रभारी गयादीन अनुरागी ने ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत किए गए प्रयासों की समीक्षा की और उनकी सराहना की. उन्होंने अभियान की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा, “मेरी जन्मभूमि ज़रूर हमीरपुर है लेकिन मेरी कर्मभूमि झाँसी है. मुझे पता है कि यहाँ के कांग्रेसजन जुझारू हैं और कर्मठ हैं.” उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके.

See also  हाथरस छात्रा यौन शोषण कांड: प्राचार्य पर भी कसा शिकंजा, मिलीभगत का आरोप

‘जनता कांग्रेस को उम्मीदों से देख रही है’

शहर उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में जनता कांग्रेस को उम्मीदों के साथ देख रही है, यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मान के साथ आमंत्रित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया. अमीरचंद आर्य ने ‘संगठन सृजन’ को भाजपा को एक जवाब बताया और कहा कि यह दर्शाता है कि कांग्रेस की विचारधारा से आज भी नई पीढ़ी जुड़ने के लिए तत्पर है.

प्रभारी अखिलेश गुरुदेव ने विश्वास व्यक्त किया कि ‘संगठन सृजन अभियान’ से निश्चित रूप से संगठन को मजबूती मिली है, जिसके सकारात्मक परिणाम आगामी चुनावों में देखने को मिलेंगे. पूर्व मेयर प्रत्याशी अरविंद बब्लू ने संगठन को अपनों से ही नुकसान पहुँचाने वाले लोगों से सावधान रहने की सलाह दी और इस बात पर ज़ोर दिया कि ‘संगठन सृजन का अर्थ बूथ तक मज़बूती’ है.

See also  आगरा: ईदगाह कुतलुपुर मस्जिद के सामने कूड़े के ढेर में लगती आग, स्थानीय लोगों में रोष

कोषाध्यक्ष भरत राय ने अपने सकारात्मक और सारगर्भित संबोधन में कहा कि ‘संगठन सृजन’ ने एक बीज बो दिया है, जिसे मेहनत और ईमानदारी से सींचना है. उन्होंने कहा कि यही आगे चलकर कांग्रेस के लिए लाभकारी फसल बनेगी. पार्वती चौधरी ने भी ‘संगठन सृजन’ के बाद परिश्रम की आवश्यकता पर बल दिया.

36 फ्रंटल संगठनों का गठन, बूथ तक पहुंचा अभियान

प्रभारी अखिलेश शुक्ला ने बताया कि नेतृत्व के निर्देशों का झाँसी शहर में अक्षरशः पालन किया जा रहा है और संगठन सृजन पर लगातार काम हो रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि सभी 36 फ्रंटल संगठन बना दिए गए हैं, और ब्लॉक, मंडल तथा वार्ड स्तर पर भी समितियाँ गठित की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट लगातार भेजी जा रही है और लगभग सारा कार्य पूरा किया जा चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि ज़ोन प्रभारी जब भी चाहेंगे, सभी कार्यकर्ताओं का उनसे साक्षात्कार कराया जाएगा.

See also  अपने जीवन से भी महत्वपूर्ण हमारा राष्ट्र: फतेहाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मंडल एकत्रीकरण कार्यक्रम

बैठक का संचालन हाफिज शहनवाज खान ने किया, जबकि आभार डॉ. काशीराम ने व्यक्त किया. इस महत्वपूर्ण बैठक में अजय शर्मा, मुन्नी देवी अहिरवार, अखलाक मकरानी, प्रीति श्रीवास, अशोक कंसोरिया, मेकल बेकन, स्टेला मसीह, संकल्प अग्रवाल, सुरेंद्र श्रीवास्तव, ई. शाहरुख खान, सोम तिवारी, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, गीता दुबे, हरि ओम बृजवासी, आरिफ सलीम, साक्षी साहनी, पवन तिवारी, शिखा तिवारी, एमसी वर्मा, कुलदीप सोनी, दिनेश वर्मा, प्रवेश सचान, यथार्थ करौठिया, रशीद मंसूरी, शैलेश चतुर्वेदी, प्रीति दुबे, अशोक कुमार, प्रमोद अहिरवार, अनुज चौरसिया, शैलेंद्र कुमार, राजकुमार फौजी, ई. जगदीश लाल, विकास साहू, जितेंद्र कुमार, एड. अजय श्रीवास्तव, रिजवान, महक, काली चरण, संजीव गुप्ता, बादशाह भाई, अहमद रजा, गौरव त्रिपाठी, श्रीलाल, विकास कुशवाहा, और मज़हर अली के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे.

 

 

 

 

See also  आशा को पुनर्जीवित करना: आगरा के जालमा (JALMA) का कुष्ठ नियंत्रण में अग्रणी योगदान
TAGGED:
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement