लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि परिसर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दो युवकों ने राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते एक्शन में आई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वीडियो तेजी के साथ हो रहा वायरल
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को लेकर अभद्र भाषा में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो के बारे में दावा किया गया है कि ठाकुरगंज के रहने वाले दो युवाओं को द्वारा राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए यह वीडियो बनाया गया है जो पहले भी इस तरह के वीडियो बनाकर उसे वायरल कर चुके हैं। मामला सामने आते ही एक्शन में आई पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
शुक्रवार को ऐसा ही आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल
धामपुर क्षेत्र में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुई, जिसमें एक युवक ने इंटरनेट मीडिया ऐप फेसबुक एक रील्स बनाकर डाली थी। लगभग 25 सेकेंड की इस वीडियो में एक युवक किसी मकान की छत पर खड़ा होकर वीडियो शूट करा रहा है। जिसमें वह अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने और हिंदुओं पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणियां कर रहा है। इस वीडियों के फेसबुक पर प्रसारित होने पर पुलिस के संज्ञान में मामला आया।
वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवकों को पकड़ा
इस मामले के जांच अधिकारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कराने पर उसकी पहचान इरशाद पुत्र अब्दुल्ला निवासी मोहल्ला नई सराय, धामपुर के रूप में हुई। जिसके आधार पर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक से पूछताछ के आधार पर वीडियो बनाने वाले उसके दो साथियों अजमल पुत्र असगर और भूरा पुत्र मोहम्मद शहजाद निवासीगण नई सराय धामपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
निरीक्षक राजेश ने बताया कि तीनोंं आरोपित बालिग हैं, उम्र लगभग 19-20 वर्ष है। कम पढ़े लिखे हैं और जूस बेचने व मजदूरी का काम करते हैं।