मैनपुरी : युवती के साथ कमरे में मिला यूपी 112 में तैनात सिपाही, टीम के साथ पहुंच गए सीओ, दरवाजा खुलवाया फिर जो हुआ..

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मैनपुरी । जिले में एक घर में एक युवती के साथ आरक्षी को पकड़ा गया। मामले में एसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

ये भी पढें…Sex Racket in Agra : गेस्ट हाउस में देह व्यापार, आपत्तिजनक हालत में 3 जोड़े, संचालक फरार

मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई
मामला कोतवाली क्षेत्र के नगला पजावा का है। यहां घर में युवक और युवती की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। कमरे को खुलवाया गया तो उसमें से यूपी 112 में तैनात सिपाही हर्ष तेवतिया और एक युवती बाहर निकले। इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ एकत्र हो गई।

See also  वाह वाह बाणी निरंकार है वाह वाह बाणी, कीर्तन की अमृत बरखा में गूंजे जयकारे

ये भी पढें..नशे में धुत आरक्षक ने गाली-गलौज कर टीआई के गिरेबान पर डाला हाथ, युवती को मारी टक्कर, एसपी ने किया सस्पेंड

आरक्षी को पुलिस अपने साथ ले गई
पुलिस आरक्षी और युवती को महिला थाना ले जाया गया। वहां युवती अपनी मर्जी से आने की बात कह कर चली गई। आरक्षी को पुलिस अपने साथ ले गई। प्रकरण में एसपी विनोद कुमार ने आरक्षी हर्ष तेवतिया को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। वहीं मामले विभागीय जांच सिटी को सौंपी गई है।

ये भी पढें..मिस्ड कॉल से हुआ दोनों में प्यार, 8 साल तक चला प्रेम, फिर एक दिन प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया घर और…..

See also  सेवला रोड पर खुला संगिनी स्टील फर्नीचर का शोरूम, एक ही छत के नीचे मिल रही कई सारी वैराइटीज
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment