एटा : जलेसर पुलिस कोतवाली में तैनात सिपाही अंकित कुमार का सरकारी आवास में शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जलेसर में तैनात सिपाही सुरेन्द्र का बीते दिनों कासगंज जनपद के लिए तबादला हो गया था। शनिवार को दोपहर एक बजे वह रवानगी होने के बाद अपना सामान लेने जब सरकारी कमरे पर पहुंचा तो उसने दरबाजे को खटखटाया। काफी देर तक दरबाजा नहीं खुला तो उसने जंगले से झांक कर देखा तो सिपाही अंकित कुमार का शव लटका हुआ था।
सुरेन्द्र ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार को इसकी सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ने घटना की जानकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद एसएसपी राजेश कुमार सिंह को दी। एसएसपी, सीओ तथा प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए।
एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह घटना आत्महत्या का माना जा रहा है। मगर मृतक सिपाही द्वारा आत्महत्या किये जाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतक द्वारा एक सुसाइड नोट भी छोड़ा गया है।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतक आरक्षी अंकित कुमार वर्ष 2020 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से गांव भोराखुर्द थाना भोराखुर्द जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। मृतक के परिजनों के आने के बाद उनकी तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।