आगरा में 29-30 मार्च को आयोजित होगा ग्राहक पंचायत क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग

Rajesh kumar
3 Min Read
आगरा में 29-30 मार्च को आयोजित होगा ग्राहक पंचायत क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग

आगरा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ब्रज प्रदेश के तत्वाधान में मंगलवार को अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रज प्रदेश के पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यह घोषणा की गई कि 29 और 30 मार्च 2025 को आगरा में दो दिवसीय क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाएगा। इस वर्ग में उत्तराखंड, मेरठ और ब्रज प्रांत के पदाधिकारी भाग लेंगे।

ग्राहक पंचायत के पालक अधिकारी राजीव ने बताया कि इस अभ्यास वर्ग का उद्देश्य ग्राहक पंचायत की रीति-नीति और सिद्धांतों को जन सामान्य, विशेष रूप से शोषित और पीड़ित ग्राहकों तक पहुंचाना है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

See also  Agra News: सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र में हो रही चोरियों का आखिर कब होगा खुलासा?

ग्राहक पंचायत के प्रमुख उद्देश्यों पर जोर

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीलाखन सिंह ने कहा कि यह समय की आवश्यकता है कि ग्राहकों को मिलावटी पदार्थों के बारे में जागरूक किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राहकों के अधिकारों, जैसे फूड एंड सेफ्टी एक्ट, राइट टू एजुकेशन, कंज्यूमर एक्ट 2019, और राइट टू इनफार्मेशन के बारे में भी जानकारी दी।

ब्रज प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन

अध्यक्ष वी.के. अग्रवाल ने बताया कि ग्राहक पंचायत के पांच आयामों – पर्यावरण, रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण, प्रचार प्रसार, और विधि आयाम – को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर से तहसील स्तर तक ग्राहक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

See also  जैथरा के गांवों में लाखों खर्च कर बनाए गए प्लास्टिक बैंक बेकार, योजनाओं पर उठ रहे सवाल

कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने सभी प्रदेश अधिकारियों का आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राजेंद्र अग्रवाल, प्रमोद बंसल, बृजेश शर्मा, कृष्णकांत उपाध्याय, पूर्व पार्षद मधुबाला अग्रवाल, नीरज काका, रामप्रकाश अग्रवाल, अशोक गुप्ता, हरिओम गोयल, अशोक अग्रवाल (LIC), आरती अग्रवाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

आगरा में होने वाले अभ्यास वर्ग के महत्व पर चर्चा

ग्राहक पंचायत क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग का आयोजन उन लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है, जिनका रोज़मर्रा के जीवन में कई बार उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन होता है। इस दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में उपभोक्ता के अधिकारों, जागरूकता अभियानों और कानूनी प्रक्रियाओं पर चर्चा की जाएगी, जिससे कि लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जा सके।

See also  सामाजिक सद्भाव गतिविधि प्रमुख फतेहाबाद खंड के स्वयं सेवको ने अक्षत पहुंचाये घर-घर
Share This Article
Leave a comment