प्रदीप यादव
जैथरा, एटा विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा करने की सहूलियत दी है। विद्युत उपकेंद्र पर अधिकारियों के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए अब आप पार्ट पेमेंट भी ऑनलाइन या स्वयं सहायता समूह, राशन डीलर के माध्यम से जमा करा सकते हैं।
विद्युत उपखंड अधिकारी जैथरा रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता की सुविधा के लिए विभाग ने यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर अपना बिलिंग अकाउंट बनाकर अपने मासिक विद्युत बिल के सापेक्ष सुविधा अनुसार फुल या पार्ट पेमेंट विद्युत बिल का भुगतान कर सकते हैं।
विद्युत उप केंद्र जैथरा पर बने कैश काउंटर पर अपना बकाया बिल जमा करने शुक्रवार को उपभोक्ता संतोष यादव पहुंचे। बिल जमा करने के बाद उनके ऊपर एक रुपए का बिल बकाया रह गया। समस्या समाधान के लिए एसडीओ रौशन कुमार के पास पहुंचे।
एसडीओ ने उन्हें ऑनलाइन पेमेंट के बारे में बताया उसके बाद उपभोक्ता ने अपना एक रुपए बकाया पेटीएम के माध्यम से अदा कर दिया। उपभोक्ता ने बकाया पेमेंट निल हो जाने के बाद खुशी जाहिर की व एसडीओ समेत सभी विभागीय कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।