I Love Muhammad बैनर पर विवाद मुस्लिम संगठनों में आक्रोश, संगठन की राष्ट्रपति से निष्पक्ष जाँच की माँग

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
2 Min Read

निर्दोषों को फँसाए जाने का आरोप, ऑल.इंडिया.तहरीक-ए-तहफ़्फ़ुज़-ए-सुन्नियत ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 

Contents
See also  मायावती को अब चंद्रशेखर के संघर्ष में साथ देना चाहिए... आगरा के दलित वोटरों को भा रही है चंद्रशेखर की राजनीति

आगरा-ऑल.इंडिया.तहरीक-ए-तहफ़्फ़ुज़-ए-सुन्नियत की ओर से राष्ट्रपति महोदया को एक ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें कानपुर में हुए ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान लगाए गए “I Love Muhammad” बैनर के बाद हुई पुलिस कार्यवाही पर आपत्ति दर्ज कराई गई है।

ज्ञापन में एहले सुन्नत मसरूर रजा कादरी टी.टी.एस. अध्यक्ष तालिब रजा समाज सेवी वसीम उर्फ बन्टी रजा-ए-मुस्तफा अध्यक्ष एडवोकेट मौहम्मद सुहैल अली टी.टी.एस., आमिन शाह कादरी समाज सेवी, साहिल भाई समाज सेवी, शान रजा अल्लारे बरकाती अध्यक्ष एम. एस.ओ.. समाज सेवी, हाफिज हसन समाज सेवी: जीशान भाई जे.एफ.सी. अध्यक्ष आदि, संगठन ने अपने पत्र में कहा है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(A), 21 और 25 प्रत्येक नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता और अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करने का अधिकार प्रदान करता है।

ज्ञापन के अनुसार, दिनांक 05 सितम्बर 2025 को कानपुर में जुलूस के दौरान कुछ युवाओं ने “I Love Muhammad” का बैनर लगाया था, जिस पर आपत्ति जताई गई। पुलिस की मध्यस्थता से उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन बाद में लगभग 8 नामजद और 15 अज्ञात मुस्लिम युवाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। संगठन ने आरोप लगाया कि निर्दोष युवाओं को झूठे मामलों में फँसाया जा रहा है।

उनका कहना है कि इन व्यक्तियों ने किसी भी अन्य धर्म या समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की थी।ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदया से माँग की गई है कि इस मामले की जाँच निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराई जाए तथा दोषमुक्त व्यक्तियों को राहत दी जाए। ज्ञापन देने वाले में तालिब रजा, साहिल हुसैन,आशिक,एजाज,सोहेल खान,जावेद,कबीर आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

See also  सैनिक पिता के हिस्ट्रीशीटर बेटों में खूनी संघर्ष, बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट; पेंशन और पुरानी रंजिश बनी वजह
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement