आगरा। वार्ड 75 के कर्मठ जुझारू और जनप्रिय पार्षद गौरव शर्मा ने 22 जानवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन भव्य आयोजन करने के साथ ही घरों पर लाइटिंग कर सजाते हुए दिपावली मनाने की अपील सभी शहरवासियों से की है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह त्रेतायुग में प्रभु श्री राम वनवास पूरा कर, राक्षसों का वध कर माता सीता को लेकर अवध लौटे थे। तब सभी अवधवासियों ने श्री राम के आगमन पर दीपोत्सव मनाया था। कुछ उसी तरह हम सभी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन करना हैं।
इस समय पूरे देश में उत्साह का माहौल है। आज जो हम ये दिन देख पा रहे हैं इसके लिए हम सभी की पांच पीढ़ियों ने बलिदान दिया है। हमें इस दिन को समर्पण भाव से मनाना होगा।
आज हम अपने घरों और प्रतिष्ठानों को साफ सुथरा कर दीप जलाकर राम राज्य की परिकल्पना को साकार करें यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस दिव्य अवसर के गवाह बने है और यह आयोजन हमारे सामने हो रहा है।