पार्षद गौरव शर्मा ने की 22 जानवरी को दीपावली मनाने की अपील

पार्षद गौरव शर्मा ने की 22 जानवरी को दीपावली मनाने की अपील

Saurabh Sharma
1 Min Read

आगरा। वार्ड 75 के कर्मठ जुझारू और जनप्रिय पार्षद गौरव शर्मा ने 22 जानवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन भव्य आयोजन करने के साथ ही घरों पर लाइटिंग कर सजाते हुए दिपावली मनाने की अपील सभी शहरवासियों से की है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह त्रेतायुग में प्रभु श्री राम वनवास पूरा कर, राक्षसों का वध कर माता सीता को लेकर अवध लौटे थे। तब सभी अवधवासियों ने श्री राम के आगमन पर दीपोत्सव मनाया था। कुछ उसी तरह हम सभी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन करना हैं।

See also  सपा के अधिकारिक ट्विटर हैंडल का हैंडलर मनीष गिरफ्तार अखिलेश पहुंचे डीजीपी मुख्यालय दो घण्टे दिया धरना

इस समय पूरे देश में उत्साह का माहौल है। आज जो हम ये दिन देख पा रहे हैं इसके लिए हम सभी की पांच पीढ़ियों ने बलिदान दिया है। हमें इस दिन को समर्पण भाव से मनाना होगा।

आज हम अपने घरों और प्रतिष्ठानों को साफ सुथरा कर दीप जलाकर राम राज्य की परिकल्पना को साकार करें यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस दिव्य अवसर के गवाह बने है और यह आयोजन हमारे सामने हो रहा है।

See also  मालती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज में चलाया गया मिशन शक्ति अभियान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement