झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
शीत लहर में भी नगर पंचायत मोंठ में अलाव न लगने पर पार्षदों ने जताई नाराजगी
मोंठ (झांसी)। कड़ाके की शीत लहर और लगातार बढ़ती ठंड के बावजूद नगर पंचायत मोंठ क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था न होने को लेकर पार्षदों ने गहरी नाराजगी जताई है। पार्षदों का कहना है कि ठंड से बचाव के लिए नगर के प्रमुख चौराहों, बाजारों व गरीब बस्तियों में अलाव जलाए जाने चाहिए थे, लेकिन अब तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।
पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते गरीब, बुजुर्ग, मजदूर और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पार्षदों ने उपजिलाधिकारी को लिखित व मौखिक शिकायत कर शीघ्र अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।
