आगरा में माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए काउंसलिंग शिविर आयोजित

admin
1 Min Read

अर्जुन सिंह

आगरा । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा में सिटी परियोजना के अंतर्गत माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए 11 से 13 अक्टूबर, 2023 तक तीन दिवसीय काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों से आए हुए छात्रों को प्रोफेशनल की सहायता से व्यक्तिगत, व्यवसायिक और शैक्षिक समस्याओं से संबंधित परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं।

काउंसलिंग शिविर का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक डॉ. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी और वरिष्ठ प्रवक्ता श्री धीरेंद्र कुमार ने किया।

डायट प्रवक्ता डॉ. प्रज्ञा शर्मा और लक्ष्मी शर्मा ने बच्चों को शैक्षिक और व्यक्तिगत समस्याओं पर परामर्श प्रदान किया। मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र से डॉ. जितेंद्र सिंह यादव और डॉ. साहब सिंह ने बच्चों को उनकी तार्किक क्षमता और विभिन्न व्यवसायों के बारे में परामर्श दिया।

See also  एक बार फिर श्री राम आदर्श महाविद्यालय पनवारी बना सैन्य छावनी

उप शिक्षा निदेशक डॉ. इन्द्र प्रकाश सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रत्येक छात्र को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य के अनुरूप जीवन में समय प्रबंधन करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए।

शिविर में आए छात्रों ने अपनी समस्याएं रखीं जिन पर उन्हें समुचित परामर्श दिया गया तथा उन्हें उनकी रुचि के अनुसार व्यवसायिक निर्देशन भी प्रदान किया।

See also  यमुना बैराज पर प्रस्ताव पारित होने पर आगरा नगर निगम को धन्यवाद
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.