अदालत ने अंतरिम प्रतिकर दिलाने के दिए आदेश

MD Khan
By MD Khan
1 Min Read

पंद्रह लाख रुपये का चेक डिस्ऑनर होने के आरोपी जहीर से अंतरिम राहत के रूप में अतिरिक्त न्यायालय संख्या 2 के पीठासीन अधिकारी सूबा सिंह ने तीन लाख रुपये दिलवाने के आदेश दिए।

मामले के अनुसार वादी मुकदमा भगवान देवी ने आरोपी जहीर के खिलाफ पंद्रह लाख रुपये के चेक डिस्ऑनर होने पर अपने अधिवक्ता राजेश कुमार गुप्ता के माध्यम से किया गया था।

परिवाद के निस्तारण में देरी होने का हवाला देते हुए वादी मुकदमा ने अदालत से अंतरिम राहत दिलाने के आदेश पारित करने का आग्रह किया गया था, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने वादी को आरोपी से अंतरिम राहत के रूप में तीन लाख रुपये दिलवाने के आदेश दिए।

See also  अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही; दो जेसीबी, तीन डंपर सीज
See also  इटावा: मुगलकाल से भी पुराने ठाकुर नरसिंह जी महाराज बाबा गोपाल दास मंदिर में हुई बड़ी चोरी, श्रद्धालुओं में हड़कंप
Share This Article
Leave a comment