एटा, जैथरा। थाना क्षेत्र के गांव नगला नारायन में गुरुवार रात उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब अचानक हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा। उसी जगह पर बंधी एक गाय और एक भैंस उसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने हादसा देखते ही तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, लेकिन तब तक किसान की दोनोें पशुओं की जान जा चुकी थी।
मृत पशुओं के मालिक अखिलेश कुमार उर्फ चौव सिंह पुत्र वृंदावन सिंह, जो बेहद साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से उनकी गाय और भैंस की मौत हुई है। उन्होंने पशुओं की मौत का पूरा जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराया और मुआवजे की मांग की।
गांव वालों का कहना है कि हाइटेंशन लाइन की हालत लंबे समय से खराब है, लेकिन विभाग ध्यान नहीं देता। समय रहते रखरखाव न करने की वजह से यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग जल्द ही समाधान नहीं करता तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
