किरावली। अछनेरा स्थित कचौरा मार्ग पर सोमवार को फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बाबूलाल ने एक करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले गौ संरक्षण केंद्र का भूमि पूजन व शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि गौशालाओं का विस्तार होने से निराश्रित गोवंश को आश्रय मिलेगा, वहीं फसल भी नुकसान से बच सकेंगी। उन्होंने सरकार द्वारा निराश्रित गोवंश को पकड़कर गौशाला में भेजे जाने की योजना की सराहना की, और कहा कि किसान और गोवंश के हित में सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी केके बढ़ाना ने कहा कि नगर पालिका अछनेरा की साढ़े बारह बीघा भूमि है। जिस पर कुछ किसानों द्वारा कब्जा कर रखा है, जिसे जल्द ही चिन्हांकित कर मुक्त कराया जाएगा। जिसमें एक हैक्टेयर में गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण व शेष भूमि में गोवंश के लिए हरा चारा की व्यवस्था की जाएगी।
भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी ने कहा कि गौशाला निर्माण की भूमि पर जलभराव होने से रोकने के लिए सड़क लेवल से ही निर्माण कराया जाए। वहीं निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नही होगा।शिकायत पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान बीडीओ सुरेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि महेंद्र भगत, एसडीओ पुष्पेंद्र पौनियां ,गजेंद्र सिंह, मनीष सिंघल, मनोज पाठक, मुकेश चौधरी, चौ अरब सिंह, तोरन सिंह, संजीव इंदौलिया आदि मौजूद रहे।