दीपक शर्मा
मथुरा। पुलिस व एसओजी टीम ने 15 हजार के इनामी गो तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर ललित भाटी के मुताबिक गो तस्कर सलीम पुत्र हारून निवासी मनोहरपुरा, दरेशी रोड़, पानी की टंकी के पास, मटिया गेट थाना कोतवाली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गोली लगने से तस्कर घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त सलीम के विरुद्ध थाना गोविंद नगर पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।