योगेंद्र उपाध्याय ने अधिकारियों को राहत देने के निर्देश दिए
आगरा। आगरा में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य के कारण मोती कटरा क्षेत्र के कई पुराने और जर्जर मकानों में दरारें आ गई हैं। इस समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आज क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
मंत्री ने कहा कि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की लापरवाही के कारण क्षेत्र में कई मकान गिरने की स्थिति में हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से बातचीत कर पीड़ित परिवारों के नुकसान का आकलन करने की बात कही। योगेंद्र उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन किसी भी जन सामान्य को विकास कार्यों के चलते नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
मंत्री ने कहा, “सरकार और प्रशासन आपकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगा।” उन्होंने बताया कि मोती कटरा के पुराने इलाकों में मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से मकान छतिग्रस्त हो रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने मेट्रो प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से पीड़ित परिवारों से अब तक मुलाकात नहीं की गई है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि आज सर्किट हाउस में मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाए।
इस मौके पर मंत्री के साथ विधायक प्रतिनिधि ओम प्रताप सिंह, कन्हैया लाल कुशवाहा, ठाकुर रणवीर सिंह, डॉ. मनोज गोस्वामी, पार्षद मुन्ना सिंह प्रजापति और अन्य क्षेत्रीय नेता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।