आगरा : कागारौल में अपराध बेलगाम, पुलिस गश्त फेल — एक माह बाद भी चोरी का सुराग नहीं, अब तमंचे के बल पर दूधिया से 8500 की लूट

Jagannath Prasad
1 Min Read
आगरा : कागारौल में अपराध बेलगाम, पुलिस गश्त फेल — एक माह बाद भी चोरी का सुराग नहीं, अब तमंचे के बल पर दूधिया से 8500 की लूट

कागारौल । क्षेत्र में बढ़ते अपराध और निष्क्रिय पुलिस व्यवस्था ने आमजन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खनन माफिया के कब्जे वाले इस क्षेत्र में अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब आम नागरिक भी उनके निशाने पर हैं। ताजा मामला मसेल्या गांव का है, जहां झोपड़ी में सो रहे एक वृद्ध दूधिया से तमंचे की नोंक पर 8500 रुपये लूट लिए गए।रविवार रात करीब 11:30 बजे बदमाशों ने झोपड़ी में सो रहे भीकम सिंह से तमंचा दिखाकर रुपये लूटे और फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी है। यह वही गांव है जहां करीब एक माह पहले चोरों ने लाइसेंसी रायफल, 30 कारतूस, लाखों के गहने और साढ़े पाँच लाख नकदी चोरी की थी, लेकिन आज तक पुलिस उसका खुलासा नहीं कर पाई।ग्रामीणों में आक्रोश है कि पहले की वारदात का पर्दाफाश नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं और अब दिन-दहाड़े या रात-बिरात लूट जैसी घटनाएं भी सामने आने लगी हैं।

See also  भगवान महावीर के 2550 में निवार्ण महोत्सव के शुभ अवसर पर जैन तिथि दर्पण कैलेंडर का विमोचन

थाना प्रभारी द्वारा महज जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ा जा रहा है, जबकि एसीपी सैंया देवेश कुमार का दावा है कि टीमें सक्रिय हैं।

See also  Lok Sabha Election 2024: अमेठी से स्मृति ईरानी 29 हजार वोटों से पीछे, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा बड़ी बढ़त की ओर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement