- साजिश बेनकाब होने पर पहुंचा सलाखों के पीछे
- नशीला पदार्थ खिलाकर किया बलात्कर, बना डाली वीडियो
- बेटी के मंगेतर को वीडियो क्लिप भेज तुड़वा दिया रिश्ता
मथुरा। सौतेले पिता ने ही बेटी को बदनाम करने की खौफनाक साजिश रच डाली। युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार कर उसकी वीडियों वायरल कर दी। थाना कोसीकला पुलिस ने धारा 376, 328, 323, 504, 506 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आरोपित युवती के सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी थाना कोसीकलां अनुज कुमार के मुताबिक थाना क्षेत्र कोसीकलां में एक युवती के साथ उसके सौतेला पिता टीकम ने नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार किया तथा इस कृत्य की वीडियो भी बना ली, जिसके बाद बार बार वह युवती को ब्लैकमेल करके उसके साथ जबरन सम्बन्ध बनाता रहा। युवती के मना करने पर सौतेले पिता ने इस वीडियो को युवती के होने वाले पति के मोबाइल पर भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में युवती की शिकायत पर घटना के तुरन्त बाद पुलिस टीम अभियुक्त की तलाश में लग गयी। 18 जनवरी को पुलिस को सफलता मिली। आरोपित कहीं जाने की फिराक में बस स्टैण्ड कोसीकलां के पास बने खोखे के पास से दबोच लिया।
22 साल पहले हो गई थी पहली पत्नी की मौत
टीकम की पहली पत्नी की वर्ष 2000 में मृत्यु हो गयी थी। इसी दौरान इसके मोहल्ले के ही जानने वाले एक व्यक्ति की भी बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी थी। दोनों ने वर्ष 2002 में शादी कर ली। दूसरी पत्नी ने पति की बीमारी के कारण अपना घर बेच दिया था फिर वह अपने बच्चों के साथ टीकम के पास रहने लगी थी।
13 बच्चों का बाप है आरोपित
टीकम के पहली पत्नी से तीन बेटी और दो बेटे यानी कुल पांच बच्चे थे। दो बेटी और एक बेटे की शादी भी हो चुकी थी। दूसरी पत्नी के पहले पति से पत्नी के पांच दो बेटी वह तीन बेटे यानी कुल पांच बच्चे थे। 10 बच्चों की जिम्मेदारी के बावजूद दूसरी पत्नी से भी टीकम के तीन बच्चे हुए और 52 वर्ष की उम्र में 13 बच्चों की जिम्मेदारी थी।
पीडिता के पति की भी हो गई थी ट्रेन से गिर कर मौत
पीडिता की शादी सौतेले पिता ने ही की थी। शादी के बाद पीड़िता के पति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद पीड़िता अपने सौतेले पिता के साथ ही रहने के लिए आ गई थी। पीड़ित की दूसरी शादी 27 जनवरी 2023 को होनी थी। इस शादी को तुड़वाने के लिये सौतेले पिता ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसके होने वाले पति को भेज दिया जिससे उसकी शादी टूट गयी।
