आगरा: फतेहपुर सीकरी में अपराधी हुए बेलगाम,थाना पुलिस को खुलेआम देने लगे चुनौती

Jagannath Prasad
5 Min Read
फायरिंग करता हलावर बदमाश, सीसीटीवी कैद

रेडीमेट गारमेंट व्यापारी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग,थाना पुलिस की ढिलाई से बिगड़ने लगे हालात

आगरा(फतेहपुर सीकरी) ।जनपद का थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। थाना क्षेत्र में आए दिन घटने वाली संगीन वारदातें पुलिस की पुलिसिंग पर सवालिया निशान लगा रही हैं।

फायरिंग कर गाड़ी में जाते हुए बदमाश

बताया जाता है कि गांव दुल्हारा निवासी मोहित फौजदार पुत्र सत्यवीर सिंह अपने मित्र हेमंत के साथ, फतेहपुर सीकरी के गौरापाड़ा में अपनी रेडीमेट गारमेंट की दुकान को बंद करके बीती रात्रि घर लौट रहा था। मोहित के मुताबिक रास्ते में घात लगाए बैठे राजस्थान के नदबई निवासी कान्हा उर्फ केपी पुत्र महावीर, जितिन फौजदार पुत्र वीरेंद्र ने अपने दो से तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। मोहित और हेमंत जान बचाने के लिए पेड़ की जड़ में जाकर छिप गए। हमलावरों ने तब तक कई राउंड फायर ठोक डाले। हमले के बाद सभी हमलावर फिर से आकर जान से मारने का ऐलान देकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। एसओजी पुलिस ने कमान संभालते हुए घटनास्थल की छानबीन की। मौके से रिवॉल्वर के खाली खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एसओजी पुलिस ने नदबई क्षेत्र में दबिश देकर हमलावरों की कार को जब्त कर लिया। सभी हमलावर अपने ठिकानों से फरार हो चुके थे।

See also  डॉ. नीहारिका मल्होत्रा को चार प्रतिष्ठित अवॉर्ड

25 दिसंबर को भी राजस्थान के गुंडों ने काटा था गदर

फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में राजस्थान से आकर फायरिंग करने की यह घटना पहली नहीं है। इससे पहले बीते 25 दिसंबर को भी गौरापाड़ा क्षेत्र में ही सुमित फौजदार पुत्र दरब सिंह पर कातिलाना हमला हुआ था। मोहित पर हमला करने वाले कान्हा उर्फ केपी ने ही सुमित को फोन करके धमकाने के बाद ऐलान के साथ फतेहपुर सीकरी आकर सुमित पर हमला बोला था। घटना की सूचना 112 पीआरवी को देने के बाद थाना फतेहपुर सीकरी में अभियोग भी पंजीकृत कराया था। थाना पुलिस की ढिलाई के कारण हमलावर कान्हा बेखौफ घूमता था। जिसकी परिणति के रूप में बीती रात्रि दूसरी बार घटना को अंजाम दे डाला।

See also  चेक बाउंस मामले में आरोपी को एक साल की कैद, 1.05 करोड़ रुपये का जुर्माना

लाइव वीडियो बनाकर बनाते हैं खौफनाक माहौल

बताया जा रहा है कि नदबई के कान्हा उर्फ केपी ने भरतपुर से लेकर फतेहपुर सीकरी तक अपना आतंक कायम कर रखा है। उसके लिए फायरिंग करना बाएं हाथ का खेल है। उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर घटनाक्रम का लाइव वीडियो बनाकर रसूख कायम किया जाता है।

जनसेवा केंद्र संचालकों ने भी खोला मोर्चा

फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस के खिलाफ क्षेत्र में जमकर आक्रोश पनपने लगा है। बताया जाता है कि बीते दिनों थाना परिसर से चंद दूरी पर जनसेवा केंद्र संचालक के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट एवं तोड़फोड़ के विरोध में जनसेवा केंद्र संचालकों ने भी मोर्चा खोल दिया है। सामूहिक रूप से हड़ताल का ऐलान करते हुए अपने प्रतिष्ठानों पर तालाबंदी कर दी है। इस हड़ताल से सरकार की फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन सहित अन्य सरकारी आवश्यक कार्यों से आमजन को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनसेवा केंद्र संचालकों की मांग है कि पीड़ित धर्मेंद्र के साथ मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए।

See also  हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम: बीजेपी की हैट्रिक! सीएम योगी का पहला रिएक्शन

चोरी का भी नहीं हुआ खुलासा

फतेहपुर सीकरी कस्बे में ही बीते दिनों लाखों की नकदी और सोने एवं चांदी के लाखों की कीमत के आभूषणों की चोरी हुई थी। उक्त प्रकरण में थाना पुलिस द्वारा अभी तक अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में थाना पुलिस पर तहरीर बदलकर अभियोग पंजीकृत करवाने हेतु दवाब बनाए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी है।

See also  UP News: हाथरस में भीषण सड़क हादसा: जनरथ बस ने मैक्स पिकअप को मारी टक्कर, 12 की मौत
Share This Article
Leave a comment