झाँसी (सुल्तान आब्दी): पंचकुईया रोड से कोतवाली की ओर फुटपाथ पर अस्थायी दुकानें लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदार इन दिनों नगर निगम झांसी के अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई से परेशान हैं। अतिक्रमण हटाने के नाम पर इन गरीब दुकानदारों को बार-बार अपनी जगह से हटाया जा रहा है, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
इस क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि पहले से ही जगह-जगह पर अतिक्रमण के कारण उन्हें दुकान लगाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई व्यावसायिक संस्थानों में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण उनके ग्राहक भी अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में, उनकी अस्थायी दुकानों को भी हटाया जाना उनके लिए जीवन यापन का एकमात्र सहारा छीन लेने जैसा है। परिवार के भरण-पोषण की चिंता में डूबे दर्जनों रेहड़ी-पटरी दुकानदार अपनी व्यथा लेकर संघर्ष सेवा समिति के कार्यालय पहुंचे।
यहां उन्होंने समिति के संस्थापक समाजसेवी डॉ० संदीप को अपनी परेशानी बताई। दुकानदारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए डॉ० संदीप तुरंत उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने अपर नगर आयुक्त से दुकानदारों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ० संदीप और सभी दुकानदारों को आश्वासन देते हुए अपर नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द से जल्द रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को रोजगार के लिए उपयुक्त स्थान आवंटित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक उन्हें नया स्थान नहीं मिल जाता, तब तक उन्हें वर्तमान जगह से विस्थापित करने की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
अपर नगर आयुक्त से मिले इस आश्वासन के बाद रेहड़ी-पटरी दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने हृदय से अपर नगर आयुक्त और डॉ० संदीप का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और कई योजनाएं चला रही है। हालांकि, कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिनमें छोटे दुकानदारों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और उनके सामान को फेंक दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ये गरीब दुकानदार किसी तरह अपने और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं, और इस तरह का अमानवीय व्यवहार अस्वीकार्य है। डॉ० संदीप ने जनपद के सभी अधिकारियों से निवेदन किया कि गरीब दुकानदारों को परेशान न किया जाए और उन्हें व्यापार करने के लिए उचित स्थान दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना सामने आती है, तो संघर्ष सेवा समिति निश्चित रूप से सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों में सुनील कुमार, दीपक साहू, दशरथ प्रसाद खटीक, काशीबाई, गज्जू, फुखन्न, शगुन, मुनिया, कुसुम प्रजापति, प्रशांत जैन, मंगलदास कुशवाहा, अरबाज, अरमान, हरिशंकर प्रजापति, सलमान, नफीस, सोनू खटीक, यकु, यासीन, रोहित रायकवार, मन्नू, हरि एवं संघर्ष सेवा समिति से सुशांत गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, प्रमेंद्र सिंह, मुन्ना मास्टर, देवेन्द्र सेन, सूरज वर्मा, आनंद चौहान, अरुण पांचाल, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।