सुल्तान आब्दी
झाँसी से हैरान करने वाला नज़ारा सामने आया है जहाँ एक मगरमच्छ ने सड़क पर ही कब्ज़ा कर लिया और बोलेरो सवार युवकों को रोक दिया। करीब 15 मिनट तक गाड़ी वहीं रुकी रही, फिर हॉर्न बजाने पर मगरमच्छ नदी में लौट गया।
झाँसी के बबीना क्षेत्र में बुधवार सुबह अजीब नज़ारा देखने को मिला। बेतवा नदी के पास सड़क पर एक करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ अचानक आ पहुंचा। कंधारी कला गांव निवासी जगदीश सिंह लोधी अपने मित्र और उनके चाचा को इलाज के लिए बोलेरो से बबीना जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर मगरमच्छ को देख उन्हें अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी। करीब 15 मिनट तक मगरमच्छ सड़क पर पड़ा रहा।
गाड़ी के हॉर्न बजाने और शोर मचाने के बाद वह धीरे-धीरे रेंगता हुआ नदी की ओर लौट गया।
इस दौरान बोलेरो सवार युवक सांसें थामे खड़े रहे। मगरमच्छ के जाते ही उन्होंने राहत की सांस ली और अपनी यात्रा जारी रखी। वही यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।