दरिंदगी के बाद हत्या: गला दबाया…जबड़ा तोड़ा, देहरादून में यूपी की किशोरी को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

Pradeep Yadav
4 Min Read
दरिंदगी के बाद हत्या: गला दबाया…जबड़ा तोड़ा, देहरादून में यूपी की किशोरी को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

लखीमपुर-खीरी: प्रेमजाल में फंसाकर किशोरी को ले जाने वाला मुख्य आरोपी आसिफ पहले उसे देहरादून लेकर गया. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. लखीमपुर खीरी के निघासन के पढुआ थाने के एक गांव की रहने वाली किशोरी की देहरादून में दुष्कर्म के बाद बर्बरता से हत्या कर दी गई. शुक्रवार सुबह सात बजे किशोरी का शव गांव लाया गया. जैसे ही शव गांव पहुंचा, लोगों का तांता लग गया. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही. परिजन आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे. अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर दोपहर करीब ढाई बजे मनाया. शव को अंतिम संस्कार के लिए जब खेत में पहुंचाया गया तो ऐन वक्त पर मृतका के पिता मौके से हट गए. लोगों ने तलाश की मौके पर लेकर गए, तब जाकर अंतिम संस्कार हुआ.

See also  सिंचाई विभाग के नवनिर्मित सड़क निर्माण से मिलेगा दर्जनों गांव के किसानों को लाभ

इस सनसनीखेज घटना में कुल 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इसमें मुख्य आरोपी आसिफ को बृहस्पतिवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किए जाने के साथ ही पांच अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इनमें शमशाद, रज्जब, जिब्राइल, जुबेर व मकबूल शामिल हैं. अभी सात आरोपी फरार बताए गए हैं.

देहरादून पहुंचने के 24 घंटे के भीतर ही कर दी किशोरी की हत्या

प्रेमजाल में फंसाकर किशोरी को ले जाने वाला मुख्य आरोपी आसिफ पहले उसे देहरादून लेकर गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, किशोरी 25 जनवरी को आरोपी के साथ गई थी. परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की, लेकिन पुलिस के दबाव के बाद घटना 26 की दर्शायी गई. पुलिस ने 27 जनवरी को आसिफ के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की.

See also  सड़क के किनारे हथठेला लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, रिपोर्ट दर्ज

शव मिलने के बाद 13 लोगों को नामजद किया और पॉक्सो समेत अपहरण, गैंगरेप, आदि संगीन धाराओं में रिपोर्ट लिखाई गई. शुक्रवार को पुलिस को फिर तहरीर दी गई, जिसमें तीन महिलाओं के अलावा एक और नाम भी शामिल है. हालांकि देहरादून पहुंचने के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी युवती की हत्या करते हुए शव जंगल में फेंककर फरार हो गए थे.

पहले गला दबाया, फिर दोनों आंखें फोड़ी शिनाख्त छिपाने के लिए उठाया कदम

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि किशोरी को गांव से ले जाने के बाद एक आरोपी जिब्राइल उसे देहरा देहरादून स्थित अपने घर पर लेकर गया. पुलिस ने 26 जनवरी की रात में ही मुख्य आरोपी आसिफ के पिता को पूछताछ के लिए बुला लिया. पकड़े जाने की आशंका होने पर आरोपियों ने किशोरी को जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने उसके चेहरे पर प्रहार किया, उसका जबड़ा तोड़ दिया. बाद में दोनों आंखें फोड़ दीं. हालांकि पुलिस दुष्कर्म जैसी घटना न होने की बात कह रही है.

See also  घर से नकदी और गहने लेकर युवती प्रेमी संग फरार
Share This Article
Leave a comment