पथौली से सामरा तक रोडशो में उमड़ा जनसैलाब सांसद राजकुमार चाहर ने किरावली में चौधरी चरण सिंह प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Jagannath Prasad
3 Min Read

दर्जनों स्थानों पर हुआ अभूतपूर्व स्वागत

आगरा। विकसित भारत संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी का कारवां फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर गांव पथौली से प्रारंभ हुआ। अगुवाई कर रहे सांसद राजकुमार चाहर द्वारा पार्टीजनों के साथ हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर कारवां आगे बढ़ गया।
बताया जाता है कि सैकड़ों गाड़ियों के साथ शुरू हुआ रोडशो, गांव पथौली से शुरू होकर सहारा, मिढ़ाकुर, डावली मोड़, बरौदा सदर, महुअर, अभुआपुरा, किरावली बाईपास तक पहुंचा। इस दौरान सोलंकी पालों के ग्रामीणों से लेकर इंदौलिया पालों के ग्रामीणों द्वारा सांसद का भव्य स्वागत किया गया। चौधरी चरण सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा चौधरी चरण सिंह को भारतरत्न देने पर हर्ष जताया गया। इसके बाद विधापुर मोड़, सिंगारपुर, जाज मोड़, कौरई, कछपुरा, मंडी गुड़, फतेहपुर सीकरी बाईपास मोड़, रूपवास मोड़, कांदऊबार बगीची, तेहरा, जौताना, मंडी मिर्जा खां, मदनपुरा, जाजौली, सहनपुर, सामरा, दाऊदपुर गांवों में रोडशो पहुंचा। सामरा में सांसद ने ताल वाले हनुमान मंदिर पर मत्था टेका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनने की मनौती मांगी। इस दौरान जिन गांवों से होकर सांसद का रोडशो गुजरा, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया। सांसद ने कहा कि डबल इंजन सरकार के पास बेशुमार उपलब्धियां हैं। सत्तर सालों में विपक्षी दलों ने विकास के नाम कर सिर्फ दिखावा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दस सालों के कार्यकाल में देश की तस्वीर बदलकर रख दी है। पूरा विश्व आज प्रधानमंत्री के सुर में सुर मिलाता है। असंभव को संभव बनाने का कार्य सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। धारा 370 को हटाने से लेकर तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण डबल इंजन सरकार के ऐतिहासिक कार्य हैं।

See also  Agra News : Risk of cold injury increases #Agra

मुस्लिमों ने बरसाए फूल

सांसद राजकुमार चाहर के रोडशो के दौरान आधा दर्जन स्थानों कर मुस्लिम महिलाओं और पुरूषों ने लीक से हटकर स्वागत सम्मान करते हुए काफिले पर जमकर फूल बरसाए। सांसद राजकुमार चाहर ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। महिलाओं के एक समूह ने कहा कि आज उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही खुली हवा में सांस लेने का मौका मिल रहा है। विवादित परंपराओं की वजह से उनका जीवन नर्क हो रहा था।

रोडशो में रहे मौजूद
जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, जिला प्रभारी हेमेंद्र शर्मा, अवधेश रावत, प्रशांत पौनिया, गुड्डू चाहर, भूप सिंह इंदौलिया, विनोद अग्रवाल, महेंद्र बाबू, डॉ संजीवपाल सिंह, जितेंद्र फौजदार, उमाशंकर माहौर, संतोष कटारा, संतोष सिकरवार, हरिओम रावत, देवेंद्र रावत, सहदेव शर्मा, दिलीप भंडारी, उपेंद्र सिंह आदि थे।

See also  आगरा : बिजली विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में घुसा अश्लीलता का वायरस, उपभोक्ता हुए हैरान!
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement