खेरागढ़ के दुर्गा पंडालों में उमड़ रही भीड़, माता को समर्पित किए छप्पन भोग

Sumit Garg
2 Min Read

खेरागढ़ – शक्ति की आराधना का पावन पर्व शारदेय नवरात्र का उल्लास और उत्साह से मनाया जा रहा है। मां की भक्ति के साथ साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैंं। कस्बों में कुछ पंडाल अपनी अनूठी विशेषताओं को लेकर आकर्षण का केंद्र रहते हैं।

कस्बे में पटिया वाले बाबा के बालभक्त कान्हा कुशवाहा के द्वारा सजाए जगत जननी मां दुर्गा के भव्य दरबार मे चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा गर्ग एवं मित्र बंधुओं के साथ जगजननी देवी मैया की पूजा अर्चना कर आरती करते हुए 56 भोग प्रसादी के दर्शन किए।

See also  गणतंत्र दिवस को लेकर खेरागढ़ पुलिस हुई अलर्ट, चलाया चेकिंग अभियान

खेरागढ़ कस्बे के कागारौल मार्ग स्थित देवी मां के पांडाल में शारदीय नवरात्रा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुधवार को सप्तमी के दिन दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।

आयोजन के प्रमुख राजो हलबाई और पप्पू कुशवाहा ने बताया कि शाम 6 बजे छप्पन भोग की झांकी माता के दरबार में सजाई गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खोले गए। संध्या काल महाआरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और माता के दरबार में छप्पन भोग की झांकी के दर्शन किए।सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगाधर कुशवाहा, संयोजक प्रताप कुशवाह, माता प्रसाद टीपो, सहसंयोजक अमर सिंह कुशवाह, सारांश गोयल, सुनील तौमर, पंकज लोधी तथा सहयोग में राकेश कुशवाह,निरंजन कुशवाहा,दीपक कुशवाहा,अभिषेक,छोटू कुशवाहा आदि मुख्य रहे।

See also  बाढ़ से निपटने के लिए CM योगी ने संभाली कमान, 11 मंत्रियों को फील्ड में उतारा

See also  रेहावली बांध योजना को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति: सिंचाई विभाग कार्य योजना तैयार करेगा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement