घिरोर,
कस्बे के मोहल्ला फर्रास स्थित लॉर्ड कृष्णा एजुकेशन एकेडमी में बुधवार को 75वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाकार्यवाह सचिंद्र सिंह एवं विद्यालय के प्रबंधक जसवंत सिंह के द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया । सबसे पहले स्कूल की छात्राओं ने मां शारदे का गीत प्रस्तुत किया । उसके बाद करीब दो दर्जन कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत डांस , नाट्य आदि प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में बोलते हुए प्रबंधक जसवंत सिंह ने कहा कि हम सब लोग आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं देश के आजादी के कुछ वर्ष बाद ही संविधान बनकर तैयार हो गया था और 26 जनवरी के दिन लागू हुआ था उसी के चलते हम सब लोग गणतंत्र दिवस मनाते हैं । हर भारतीय को अपने इस दिन दिवस पर गर्व है । देश का कानून और नियम संविधान के हिसाब से ही चलते हैं ।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य राहुल चौहान , निदेशक मोहन चौहान ने बच्चों को पुरस्कृत किया ।
इस अवसर पर बृजेश चौहान, पंकज तोमर , संजीव बघेल , पिंकू तोमर कृष्णवीर सिंह, अफसरी बेगम, मंजू , नफीसा बेगम आदि लोग मौजूद रहे ।