आगरा में संस्कृति उत्सव 2023 का आयोजन, लोक कलाकारों ने बिखेरा जलवा

Rajesh kumar
1 Min Read

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित संस्कृति उत्सव 2023 का आगरा में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद स्तरीय लोक गायन, वादन, नृत्य और नाट्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ लोककर्मी साहित्यकार राजबहादुर सिंह ‘राज’, संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक बांकेलाल गौड़, अभिमन्यु वर्मा, नंदनंदन गर्ग, अर्पित चित्रांश, ओमस्वरूप गर्ग ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

कार्यक्रम में विभिन्न तहसीलों से चयनित 82 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। होरी, रसिया, ढोला, जिकड़ी भजन, राजपूतानी होली, कथक नृत्य तथा विभिन्न वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

See also  दो डायट प्रवक्ताओं सहित 17 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

प्रतियोगिताओं के निर्णायक प्रो. नीलू शर्मा, डा. नीतू वर्मा, रक्षपाल सिंह परमार और गुंजन जादौन ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना की।

कार्यक्रम के संयोजक यतेन्द्र सोलंकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के जनमानस को अपनी माटी से जोड़ने का उल्लेखनीय कार्य कर रही है।

प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में प्रियंका वर्मा और रमा सोलंकी ने व्यवस्था में सहयोग दिया। नंदकिशोर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

See also  दो डायट प्रवक्ताओं सहित 17 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement