सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश – संस्कृति उत्सव 2026 के अन्तर्गत, दिनांक 17 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न लोक विधाओं से सम्बन्धित यथा राई लोक नृत्य, ढिमिराई, लोक नृत्य, लोक गायन एवं शास्त्रीय गायन में प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लोक नृत्य से दो टीमों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए निर्णायक मण्डल ने निर्णय किया। नृत्य में नन्दनी कुशवाहा प्रथम एवं जैस्मिन ग्रुप द्वितीय रही। वादन में अंशु टुकवार (सारंगी) प्रथम और गायन में दिव्यांशी लखेरा प्रथम रही।

उप निदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम ने कहा कि दिनांक 19 जनवरी 2026 को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उक्त मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को लखनऊ में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
निर्णायक मण्डल में ब्रजलता मिश्रा, माता प्रसाद शाक्य, अंशुल सक्सेना एवं वंदना कुशवाहा रही। उक्त कार्यक्रम में समिति के सदस्य के रुप में डी0के0 शर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, रती वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सुरजीत सिंह सहायक सूचना निदेशक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वश्री अशोक अग्रवाल, काका, नीतू सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, निशांत भदौरिया, सुरेश झॉ, अजय वर्मा, महेन्द्र श्रीवास, हर्षित यादव आदि लोग उपस्थित रहे.
