झांसी, उत्तर प्रदेश। झांसी जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दबंग व्यक्ति ने केवल नींबू तोड़ने की बात पर 7 वर्षीय मासूम आयुष को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बुरी तरह से घायल हो गया। इस अमानवीय कृत्य ने पूरे इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, मासूम आयुष एक दबंग व्यक्ति के बाग में नींबू तोड़ने गया था। इसी दौरान दबंग ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्से में आकर आरोपी ने न सिर्फ बच्चे को रस्सी से बांधा, बल्कि उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मासूम के शरीर पर गंभीर चोटें, अस्पताल में भर्ती

मारपीट से आयुष के शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी आयुष को बुरी तरह जख्मी कर चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के माता-पिता मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में बच्चे को तत्काल मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी
परिजनों ने तुरंत मऊरानीपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

