बिछवा/मैनपुरी – थाना क्षेत्र के गांव फर्दपुर में एक दलित महिला की निर्माणधीन दुकान पर गांव के ही कुछ दबंग लेटर डाल रहे थे जानकारी होने पर महिला अपने पति व बेटे के साथ मौके पर पहुंची चल रही लेटर के काम को रुकवाया तो उक्त दबंग लोगों ने गाली गलौज के साथ जाति सूचक गालियां देते हुए लाठी डंडों व सरिया से पीड़िता के साथ मारपीट पति व पुत्र को लाठी व सरिया मार कर घायल कर दिया पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भिजवाया ।
थाना क्षेत्र के गांव फर्दपुर निवासी मीना सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह मालिक श्री जगन्नाथ फिलिंग स्टेशन फर्दपुर ने तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब उसकी निर्माणाधीन दुकान पर गांव निवासी मुलायम सिंह पुत्र आशाराम लेंटर डाल रहा था , लेंटर का कार्य रोकने के लिए जब गए तो मुलायम सिंह पुत्र आशाराम रानी पत्नी मुलायम सिंह शोभा देवी पत्नी मुलायम सिंह व नीलेश पुत्र मुलायम सिंह जाति सूचक गालियां देने लगे साथ ही लाठी डंडे व सरिया लेकर आ गए और मेरे व पति सुरेन्द्र सिंह पुत्र जगन्नाथ व पुत्र हर्षित राज को मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें पति व पुत्र के काफी चोटे आई है पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर काम को रुकवा दिया है।
पेट्रोल पंप मालिक के साथ दबंगो ने की मारपीट।

Highlights
- निर्माणा धीन जगह पर जबरन दबंग डाल रहे थे लेंटर, विरोध करने पर तीन लोगों को मारपीट कर किया गया
- जाति सूचक गालियों का किया गया प्रयोग।
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment