दादा बना जल्लाद — 24 घंटे में झाँसी पुलिस ने खोला मासूम की हत्या का खौफनाक राज़”

Sumit Garg
2 Min Read

सुल्तान आब्दी

झाँसी उत्तर प्रदेश – झाँसी से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने खून के रिश्तों को शर्मसार कर दिया…जहाँ दादा के हाथों पोते की हत्या ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। झाँसी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस खौफनाक हत्या का खुलासा कर दिया —
और वो सच सामने आया जिसने सबको सन्न कर दिया।

झाँसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम चकारा में 7 साल के मासूम मुकेश की हत्या ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। पहले परिवार ने बच्चे के लापता होने की सूचना दी, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका शव भूसे के कमरे में छिपा मिला।

See also  फतेहाबाद पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मासूम की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर परिजनों से पूछताछ शुरू की — और तभी सामने आया वो चौंकाने वाला सच… कि मासूम का कातिल कोई अजनबी नहीं,
बल्कि उसका अपना ही दादा — सरमन निकला!
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सरमन ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया — मृतक मुकेश अकसर उसकी जेब से पैसे निकाल लेता था,
और इसी बात पर उसकी मां से घर में अक्सर झगड़े होते थे।

गुस्से और नफरत में अंधे दादा ने अपने ही पोते की सांसें हमेशा के लिए रोक दीं। हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए मासूम के शव को भूसे के कमरे में छिपा दिया।
लेकिन पुलिस की तेज़ कार्रवाई और फोरेंसिक रिपोर्ट ने सारा सच सामने ला दिया। पुलिस ने आरोपी सरमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अब इस सनकी वारदात के पीछे की गहराई से जांच कर रही है।

See also  मथुरा में गंगा दशहरा: हजारों श्रद्धालु लगाएंगे यमुना में डुबकी, नगर निगम ने की व्यापक व्यवस्थाएं

एक दादा जिसने पोते के सिर पर साया बनने की जगह उसे मौत की नींद सुला दिया…

See also  मथुरा में गंगा दशहरा: हजारों श्रद्धालु लगाएंगे यमुना में डुबकी, नगर निगम ने की व्यापक व्यवस्थाएं
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement