झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
एडीजी ने दिए कार्रवाई के आदेश नहीं लिखा गया मुकदमा पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर
दलित को पीटा, रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग
झांसी। दलित किसान ने दबंग पर मारपीट करने ओर उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
चिरगांव के सीकरी निवासी भारत सिंह ने पुलिस अफसरों को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि वह दिनांक 20 दिसंबर की शाम को वह प्लॉट से काम करने घर जा रहा था। तभी रास्ते में उसे गांव के रहने वाले दबंगों ने रोक लिया ओर गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मारपीट की घटना में उसे कई जगह गंभीर चोट आई है। उसने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं एक ट्वीट के माध्यम से एडीजी ने भी कार्रवाई करने का आदेश दिया लेकिन उसके बाद भी चिरगांव पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा दर्ज न करना कहीं ना कहीं चिरगाँव पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है
