कर्मचारी द्वारा शव के सौदेबाजी से मानवता तार-तार
अग्र भारत सवांददाता
आगरा | आपने फिल्म ,गब्बर ,को तो देखा ही होगा जहां मृत का इलाज कर सौदेबाजी का किरदार दर्शाया गया था| लेकिन यहां तो कर्मचारियों द्वारा लाशों की ही सौदे बाजी कर लाश परिजनों को सौंपी जा रही है|आगरा के एस एन मेडीकल कॉलेज के कर्मचारी द्वारा शव की सौदेबाजी के वायरल वीडियो से साफ हो गया कर्मचारी मानवता को तार-तार करने में जुटे हुए हैं|
लाशों की सौदेबाजी की सच्चाई उस समय सामने आई जब एक भाई अपने भाई के शव को लेने पोस्टमार्टम हाउस आए युवक से पैसे मांगे गए इस घटना के वायरल वीडियो से स्वास्थ्य विभाग में हैरत पैदा कर दी है|
एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर हादसे में मौत के बाद शव लाए जाते हैं। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपने के लिए परिजन से पैसे मांगे जा रहे हैं। कर्मचारी 200 से 500 रुपये तक मांगते हैं। ऐसे ही दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें कर्मचारी शव के लिए रुपये मांग रहा है। एक वीडियो में मृतक का भाई जवान भाई की मौत की दुहाई भी देता है| लेकिन कर्मचारी नहीं पसीजता। पूरे रुपये मिलने पर ही शव जाने देता है। लेकिन इस प्रकार के मानवता को तार-तार करने वाले कर्मचारियों के कृत पर स्वास्थ्य विभाग प्रशासन कभी अपनी सतर्कता नहीं दिखाई है|
सीएमओ बोले जांच कराएंगे
सीएमओ डाॅ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस पर शव देने के लिए मृतकों के परिजन से रुपये वसूलने की शिकायत मिली है। वायरल वीडियो की भी जांच कराएंगे। ये बेहद अमानवीय है। सख्त कार्रवाई की जाएगी|