बेवर के ग्राम कमलपुर के निकट नहर किनारे खाई में पड़ा मिला महिला का शव
दीपक शर्मा
मैनपुरी (बेवर)। थाना क्षेत्र बेवर के अंतर्गत शुक्रवार को गांव कमलपुर के निकट नहर किनारे खाई में अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पहचान के लिए मोर्चरी रखवाया है।
शुक्रवार की साढ़े तीन बजे गांव कमलपुर के सामने नहर की खाई में एक पन्नी में कुछ पड़े होने की तथा उससे दुर्गंध आने की सूचना थाना पुलिस को दी गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर किनारे खाई में पड़ी पन्नी को खुलवाया तो उसमें सिर कटी एक महिला का शव मिला। जिसका धड़ से सिर गायब था तथा शव तीन चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।मृतका की उम्र 25- 30 के बीच की है।
शव से उठ रही दुर्गंध और शंका होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कटे हुए सिर की आसपास तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।थाना प्रभारी विदेश कुमार ने बताया कि एक सिरविहीन शव बरामद हुआ है जिसे पहचान हेतु मोर्चरी भिजवाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।